"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

सोमवार, अगस्त 23, 2010

मैंने चित्र बनाए सुंदर : रिमझिम की नन्ही उँगलियों का जादू

इस बार यहाँ तो पूरे सावन-भर बरखा की झड़ी लगी रही!
अब भी ख़ूब रिमझिम-रिमझिम बरसात हो रही है!


ऐसे में मुझे छतरी लगाकर अपनी बिल्ली के साथ घूमती
एक नन्ही दोस्त मिल गई!


इस दोस्त का पूरा नाम चिन्मयी इंद्रनील भट्टाचार्जी है!


चिन्मयी को सब प्यार से रिमझिम कहकर बुलाते हैं!


मुझे भी उसका यह नाम बहुत पसंद है!


और पसंद हैं, उसके द्वारा बनाए गए ये सुंदर चित्र!


भारत में रिमझिम का घर महाराष्ट्र के अमरावती जनपद में है!


इस समय वह मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में रहती है!


वह सीनियर किंडर गार्टन की छात्रा है!


रिमझिम को अपनी चित्रकारी के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं!


चित्रकारी के साथ-साथ रिमझिम नृत्य भी बहुत बढ़िया करती है!


रिमझिम स्वयं भी किसी कलाकृति से कम नहीं है!

कन्हैया बनी हूँ मैं

चित्रकारी व नृत्य के अतिरिक्त रिमझिम को
छायांकन, मिट्टी से खिलौने बनाना और कार्टून देखना पसंद है!
-----------------------------------------------------------------------------

3 टिप्‍पणियां:

माधव( Madhav) ने कहा…

सुन्दर चित्र , प्रयासरत रहे

Coral ने कहा…

धन्यवाद रविजी ....

Chinmayee ने कहा…

धन्यवाद रवि अंकल .... आपके ब्लॉग पर मेरा परिचय देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है ......

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति