"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

सोमवार, नवंबर 29, 2010

सपनों में ही आ जाना : रावेंद्रकुमार रवि का नया शिशुगीत

मुझको अभी जगाना ना,
सपनों में ही आ जाना!

मामा ने जब लोरी गाई,
नींद मुझे तब सुख से आई!
सुख की इस सुंदर दुनिया में,
आकर मुझे खिला जाना!
मुझको अभी ... ... .

मैं तो चुपके से सोई हूँ,
मीठे सपनों में खोई हूँ!
सपनों की मीठी दुनिया में,
आकर मुझे हँसा जाना!
मुझको अभी ... ... .

रावेंद्रकुमार रवि

रविवार, नवंबर 28, 2010

बाल विज्ञान कांग्रेस : सार्थक सक्सेना का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

---------------------------------------------------------
२६ व २७ नवंबर २०१० को
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) में संपन्न
बाल विज्ञान कांग्रेस में खटीमा की जागृति, सरोजनी और ललिता सहित
हमारे जनपद ऊधमसिंहनगर के ग्यारह बाल वैज्ञानिकों ने
अपने अनुभव शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से एक
सार्थक सक्सेना के शोध पत्र का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया!
सार्थक सक्सेना उदयराज इंटर कॉलेज, काशीपुर की कक्षा : ११ का छात्र है!
उसके शोध का विषय है : अपनी उर्वरा शक्ति खोती काशीपुर की भूमि!
राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चेन्नई में होगी!
---------------------------------------------------------
संयोग से सुबह कोटद्वार की सड़कों पर निकाली गई रैली में
ऊधमसिंहनगर की अगुआई सार्थक (बाएँ) ने ही की!




इस कार्यक्रम और यात्रा की अन्य झलकियाँ
आगामी पोस्टों में देखने को मिलेंगी!

सार्थक को हम सबकी तरफ से बहुत-बहुत बधाई
और राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्ति के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!
-------------------------------------------------------------------
रावेंद्रकुमार रवि
-------------------------------------------------------------------

शुक्रवार, नवंबर 26, 2010

फुदक-फुदककर : डॉ. नागेश पांडेय संजय की शिशुकविता

फुदक-फुदककर

नन्ही-सी प्यारी गौरइया,
मेरे घर पर आती है।
बिखरे दानों को चुगती है,
अपनी भूख मिटाती है।


फुदक-फुदककर आँगन में वह,
मेरा मन हरषाती है।
दौड़ो तो फुर से उड़ जाती,
फिर आँखें मटकाती है।

डॉ. नागेश पांडेय संजय

गुरुवार, नवंबर 25, 2010

सरस-पहेली : तीन : 12 साल तक के साथियों के लिए

सरस-पहेली : तीन : 12 साल तक के साथियों के लिए

सरस-पहेली : तीन : 12 साल तक के साथियों के लिए

सरस-पहेली : तीन : रावेंद्रकुमार रवि
--------------------------------------------------------

इस सब्जी का रंग बैंगनी,
कुछ कहते हैं इसको भाँटा!
इसका असली नाम बता दो,
वरना पड़ सकता है चाँटा!
--------------------------------------------------------
-----: (( टिप्पणी )) :-----

इस गीत-पहेली का उत्तर भी सरस-पहेली : एक : की तरह ही दिया जाएगा।
एक पर क्लिक् करके देख लीजिए।

मुझे उम्मीद है कि इस बार सही उत्तर जल्दी बता दिया जाएगा।
अब देखना यह है कि सबसे पहले सही उत्तर कौन बताता है।

उत्तर भेजनेवाले साथी फ़ोटो के साथ अपना नाम, कक्षा और विद्यालय का पूरा पता

अवश्य भेजें, ताकि उन्हें पुरस्कार भिजवाया जा सके।

"सरस पायस" के बड़े पाठकों से अनुरोध है कि

वे नन्हे साथियों को इससे परिचित करवाकर उत्तर भेजने में उनकी मदद करें।
उत्तर भेजने का पता है - Raavendra.Ravi@gmail.com
सरस-पहेली : एक व दो : के विजेता
इस पहेली का हल भी भेज सकते हैं, पर
उन्हें क्रम से प्रकाशित होनेवाली
पाँच पहेलियों के बाद ही पुन: पुरस्कृत किया जा सकेगा!
लगातार पाँच पहेलियों का सही हल सबसे पहले भेजनेवाले को पुरस्कृत करने के
बारे में विचार किया जा सकता है!


12 comments:


डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक ने कहा…

बाल पहेली का उत्तर तो, मैं भी दे सकता हूँ। हल लिखने के बाद, पारितोषिक भी ले सकता हूँ।। आज उम्र की सीमा ने, मुझको मजबूर किया है। किन्तु पहेली का मैंने, आनन्द जरूर दिया है।। सरस,सरस पायस पर भायी, सरस-पहेली सच्ची है। रंग बैंगनी लिए हुए, सब्जी अलबेली अच्छी है।


Science Bloggers Association ने कहा…

is beguni paheli ko kaun boojhna chahega? -Zakir Ali ‘Rajnish’ { Secretary-TSALIIM & SBAI }



बेनामी ने कहा…

are uncle maine boojh liya - BRINJLE ( BAINGAN ) SHUBHAM SACHDEV


रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

सरस-पहेली : दो : के विजेता "शुभम् सचदेव" द्वारा इस पहेली का भी सही उत्तर सबसे पहले टिप्पणी के माध्यम से भेज दिया गया है! ---------------------------- अब तक वे लगातार दो पहेलिओं का उत्तर दे चुके हैं! अगर वे लगातार पाँच पहेलियों का उत्तर सबसे पहले दे देंगे, तो उन्हें पुन: पुरस्कृत किया जाएगा! -------------------------------- फिलहाल सरस-पहेली : तीन : के विजेता की प्रतीक्षा है!



प्रांजल ने कहा…

सर जी। यह एक तरकारी है। जिसे बैंगन के नाम से जाना जाता है। PRANJAL AGE-10YS.2MONTHS & 15 DAYS. CLASS- 6th. RASHTRIYA VEDIC POORV-MADHYMIK VIDYALAYA. KHATIMA.


रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

सरस-पहेली : एक : के विजेता "प्रांजल" ने भी इस पहेली का सही उत्तर टिप्पणी के माध्यम से भेज दिया है! ---------------------------- सरस-पहेली : तीन : के विजेता की अभी भी तलाश है!


शशिभूषण बडोनी ने कहा…

सब्जी है जी। गोल भी होती, लम्बी भी, रंग में सफेद और हरी भी।


नरेंद्र कुमार ने कहा…

मुझे भी पता है - इसके सिर पर ताज होता है, पर बता नहीं सकता, भरता बना दिया जाऊँगा, 12 साल से अधिक का जो हूँ।


वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

उत्तर तो पहेली में ही लिखा है. लेकिन बताने पर चांटा पड सकता है.है न? अपनी बिटिया की तरफ़ से बता दूं?


रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

वंदना जी, अपनी बिटिया की तरफ़ से बता सकती हैं, पर बिटिया की अवस्था पहेली समझने लायक तो होनी ही चाहिए!


वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

रावेन्द्र जी इस पहेली का सही उत्तर मेरी बेटी की तरफ़ से मैं ही लिख रही हूं, उत्तर है, बैंगन.


वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

शाम को उत्तर तो बिटिया की तरफ़ से दे दिया, लेकिन उसका नाम लिखा ही नहीं- बिटिया का नाम है- विधु दुबे. और पहेली का उत्तर एक बार फ़िर दुहरा दूं-बैंगन

सरस-पहेली : दो : का हल

सरस-पहेली : दो : का हल

सरस-पहेली : दो : का हल

सरस-पहेली : दो : रावेंद्रकुमार रवि


आगे से है पिचक रही यह,
पीछे से है कारी!
कर देती है रंग-बिरंगा,
जब चलती मतवारी!


सरस-पहेली : दो : का सही उत्तर गया है!
फ़ोटो
देखकर आप भी समझ ही गए होंगे!

पिचकारी
!

जी
, हाँ! बिल्कुल सही!


- सही उत्तर भेजनेवाले हैं -
-
- शुभम् --
शुभम् सचदेव
एयरफ़ोर्स स्कूल , बंगलौर ( कर्नाटक) में
कक्षा -
एल.के.जी. के छात्र हैं।

इन्हें रावेंद्रकुमार रवि की चित्रकथा-पुस्तक
"नन्हे चूज़े की दोस्त ... ... ."

उपहार में भेजी जा रही है।

सरस-पहेली
: तीन :
कल रविवार, दिनांक : १७.०५.२००९ को शाम ५ बजे
प्रकाशित की जाएगी।


सरस-पहेली : एक व दो : के विजेता
इस पहेली का हल भी भेज सकते हैं, पर
उन्हें क्रम से प्रकाशित होनेवाली
पाँच पहेलियों के बाद ही पुन: पुरस्कृत किया जा सकेगा!
लगातार पाँच पहेलियों का सही हल सबसे पहले भेजनेवाले को पुरस्कृत करने के
बारे में विचार किया जा सकता है!
---------------------------------------------------------------------------
( फोटो - क्रमश: नन्हा मन, राष्ट्रीय सहारा व सरपरस्त से साभार )


8 comments:


डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक ने कहा…

होली की है याद कराती, शुभम् तुम्हारी पिचकारी। अब पिचकारी में भर लेना, ठण्डा पानी सुखकारी।। सरस पहेली हल करने की, तुमको बहुत बधाई है। गर्मी के इस मौसम में भी, मस्ती की रुत आई है।।


ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ ने कहा…

विजेताओं को बधाई। -Zakir Ali ‘Rajnish’ { Secretary-TSALIIM & SBAI }



बेनामी ने कहा…

Thank u uncle , mai agli paheliyom ke hal bhi avashay bhejungaa shubham sachdev


अरविंद राज ने कहा…

शुभम् को बहुत-बहुत बधाई!


रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

शुभम् बेटा, विजेता बनने पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ!


शशिभूषण बडोनी ने कहा…

बधाई हो बधाई, पर कहाँ है हमारी मिठाई?


नरेंद्र कुमार ने कहा…

अरे वाह! यहाँ तो सब कुछ बहुत बढ़िया-बढ़िया हो रहा है। नन्हे-मुन्ने बुद्धिमान को मेरा प्यार और आशीर्वाद।


Saras Paayas ने कहा…

Congrtulations to Shubham.
Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति