"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

प्रतिभाएँ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रतिभाएँ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, जून 02, 2011

ताज़ पहनवाकर सुंदर-सा लविज़ा को जितवाना है

मेरी मुस्कान ही सब कुछ कहती है!

लविज़ा का कहना है! 


लविज़ा ने एक फ़ोटो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है! 
उसे जितवाने के लिए मैं और सरस पायस
रोज़ उसे वोट दे रहे हैं!
----------

सरस पायस के सभी दर्शकों + पाठकों से अनुरोध है
कि वे भी उसे रोज़ वोट देकर
प्रतियोगिता जीतने में उसकी मदद करें! 





Name
: Laviza
Last Name
: Akbar
Father Name
: Syed
Mother Name
: Saba
Name Meaning
: Achiever
Birthday
: 2008-04-30


वोट देने के लिए Vote पर क्लिक् कीजिए!

  Vote
             (Don't forget... you can come and vote everyday!)
----------------------------------------------------------------------------
( वोट देने के लिए आपको अपनी मेल आई डी का पासवर्ड नहीं देना होता है!
नया पासवर्ड देकर रजिस्टर करवाना होता है!
आपको रोज़ाना मतदान करना है!
भूलिएगा मत! )
----------------------------------------------------------------------------

रविवार, नवंबर 28, 2010

बाल विज्ञान कांग्रेस : सार्थक सक्सेना का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

---------------------------------------------------------
२६ व २७ नवंबर २०१० को
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) में संपन्न
बाल विज्ञान कांग्रेस में खटीमा की जागृति, सरोजनी और ललिता सहित
हमारे जनपद ऊधमसिंहनगर के ग्यारह बाल वैज्ञानिकों ने
अपने अनुभव शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से एक
सार्थक सक्सेना के शोध पत्र का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया!
सार्थक सक्सेना उदयराज इंटर कॉलेज, काशीपुर की कक्षा : ११ का छात्र है!
उसके शोध का विषय है : अपनी उर्वरा शक्ति खोती काशीपुर की भूमि!
राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चेन्नई में होगी!
---------------------------------------------------------
संयोग से सुबह कोटद्वार की सड़कों पर निकाली गई रैली में
ऊधमसिंहनगर की अगुआई सार्थक (बाएँ) ने ही की!




इस कार्यक्रम और यात्रा की अन्य झलकियाँ
आगामी पोस्टों में देखने को मिलेंगी!

सार्थक को हम सबकी तरफ से बहुत-बहुत बधाई
और राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्ति के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!
-------------------------------------------------------------------
रावेंद्रकुमार रवि
-------------------------------------------------------------------

बुधवार, नवंबर 24, 2010

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कोटद्वार में


क्त पोस्ट में था कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज,
पंतनगर में ०९ नवंबर २०१० को संपन्न हुई जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में

खटीमा के जूनियर वर्ग के तीनों बालवैज्ञानिकों
(जागृति, ललिता और सरोजनी)
ने राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए
इस प्रतियोगिता में भी सफलता प्राप्त कर ली है!


कल सुबह ये तीनों मेरे साथ
बाल विज्ञान कांग्रेस के अनुभव शोध-प्रपत्रों की
राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता
में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे हैं!
यह प्रतियोगिता २६ व २७ नवंबर २०१० को
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) में संपन्न होगी!
----------------------------
पंतनगर से फ़ोटोग्राफ़ आ गए हैं! आप भी देखिए!

-------------------------------------------------------------------------

मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि कोटद्वार से भी ऐसे ही फ़ोटो लेकर आऊँ!
-------------------------------------------------------------------
रावेंद्रकुमार रवि
-------------------------------------------------------------------

शुक्रवार, नवंबर 12, 2010

राज्य-स्तर पर पहुँचे खटीमा के श्रेष्ठ बालवैज्ञानिक

राष्ट्रीय बालविज्ञान कांग्रेस, खटीमा २०१० के श्रेष्ठ बालवैज्ञानिक


उक्त पोस्ट में आपका परिचय जिला-स्तर पर पहुँचे खटीमा के
श्रेष्ठ बालवैज्ञानिकों से कराया गया था
और अट्ठारहवीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस : २०१० के
विषय आदि की जानकारी दी गई थी!

जूनियर वर्ग के तीनों बालवैज्ञानिकों
(ललिता, जागृति और सरोजनी)
ने राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए
जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में भी सफलता प्राप्त कर ली है!

जिला-स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज,
पंतनगर में ०९ नवंबर २०१० को संपन्न हुई!


ललिता और सरोजनी
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारुबेटा
में अध्ययनरत कक्षा : नौ की छात्राएँ है!

ललिता के अनुभव शोध-प्रपत्र का विषय था -
चारुबेटा की भूमि व जन-जीवन पर कीटनाशकों का प्रभाव!

सरोजनी के अनुभव शोध-प्रपत्र का विषय था -
चारुबेटा की भूमि व जन-जीवन पर अगैती फसलों का प्रभाव!

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, खटीमा में ०२ नवंबर २०१० को संपन्न
ब्लॉक-स्तरीय विज्ञान महोत्सव में
विज्ञान प्रदर्शनी में यूक्लिड के अभिगृहीतों पर आधारित
सरोजनी के मॉडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
और विज्ञान मेला में पत्तियों द्वारा कोणों का अध्ययन पर आधारित
ललिता के टीम प्रोजेक्ट को भी द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ!

उक्त दोनों शोध-प्रपत्र, परियोजना (प्रोजेक्ट) व प्रतिदर्श (मॉडल)
मेरे मार्गदर्शन में तैयार किए गए हैं!

जागृति शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा में अध्ययनरत
कक्षा : आठ की छात्रा है!
उसने अपना अनुभव शोध-प्रपत्र
शिक्षक ललितमोहन भगवाल के मार्गदर्शन में तैयार किया,
जिसका विषय था - मृदा प्रदूषण एवं संरक्षण!

बाल विज्ञान कांग्रेस के अनुभव शोध-प्रपत्रों की राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता
२६ व २७ नवंबर २०१० को कोटद्वार में संपन्न होगी!
-----------------------------------------------------------
सरस पायस और मेरी तरफ से इन सभी बालवैज्ञानिकों को पुन: बहुत-बहुत बधाई!
-----------------------------------------------------------
♣♣ रावेंद्रकुमार रवि ♣♣
-----------------------------------------------------------

बुधवार, अक्टूबर 06, 2010

राष्ट्रीय बालविज्ञान कांग्रेस, खटीमा २०१० के श्रेष्ठ बालवैज्ञानिक

"भूमि संसाधन : संपन्नता के लिए उपयोग करें, समृद्धि के लिए बचाएँ"
-----------------------------------------------------------
यह अट्ठारहवीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस : 2010 का मुख्य विषय है!

- इसके अंतर्गत छ: उपविषय हैं -
-----------------------------------------------------------
अपनी भूमि को जानो
भूमि के कार्य
भूमि के गुण
भूमि पर मानव जनित गतिविधियाँ
भूमि संसाधनों का दीर्घकालिक उपयोग
भूमि उपयोग हेतु सामुदायिक ज्ञान
-----------------------------------------------------------
इन उपविषयों पर आधारित अनुभव शोध-प्रपत्र
तैयार करने हेतु अपने विकासखंड : खटीमा के शिक्षकों को
प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में मेरा चयन किया गया!
-----------------------------------------------------------
मैंने अपने विद्यालय के बालवैज्ञानिकों के दो समूहों को
अनुभव शोध-प्रपत्र तैयार करवाने के लिए मार्गदर्शक शिक्षक का कार्य भी किया!
-----------------------------------------------------------
विकासखंड-स्तर पर हुए प्रदर्शन में 43 प्रतिभागियों में से मेरे
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारुबेटा के इन दोनों समूहों
और शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा के चार समूहों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया!
-----------------------------------------------------------
आज मैं इन समूहों के प्रमुख बालवैज्ञानिकों से आपका परिचय करा रहा हूँ!
-----------------------------------------------------------
सबसे पहले मिलते हैं जूनियर वर्ग के श्रेष्ठ बालवैज्ञानिकों से!
-----------------------------------------------------------
शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा में अध्ययनरत
जागृति कक्षा : आठ की छात्रा है!
पर्वतीय बालमंच द्वारा सम्मानित "जागृति"
अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है!
उसने अपना अनुभव शोध-प्रपत्र
शिक्षक ललितमोहन भगवाल के मार्गदर्शन में तैयार किया, जिसका विषय था -
मृदा प्रदूषण एवं संरक्षण!
-----------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारुबेटा में अध्ययनरत
"सरोजनी" कक्षा : नौ की छात्रा है!
वह हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आती है!
सामान्य ज्ञान, भाषण आदि बहुत-सी प्रतियोगिताओं में
उसे प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है!
गाइड प्रतियोगिता में वह द्वितीय स्थान पर रही!
उसने अपना अनुभव शोध-प्रपत्र
शिक्षक रावेंद्रकुमार के मार्गदर्शन में तैयार किया, जिसका विषय था -
चारुबेटा की भूमि व जन-जीवन पर अगैती फसलों का प्रभाव!
-----------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारुबेटा में अध्ययनरत
"ललिता" कक्षा : नौ की छात्रा है!
वह हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करती है!
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ!
उसने अपना अनुभव शोध-प्रपत्र
शिक्षक रावेंद्रकुमार के मार्गदर्शन में तैयार किया, जिसका विषय था -
चारुबेटा की भूमि व जन-जीवन पर कीटनाशकों का प्रभाव!
-----------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
और अब मिलते हैं सीनियर वर्ग के श्रेष्ठ बालवैज्ञानिकों से!
-----------------------------------------------------------
शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा में अध्ययनरत
प्रियंका नेगी कक्षा : ग्यारह की छात्रा है!
अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली प्रियंका नेगी
कला प्रतियोगिता में भी उच्च स्थान प्राप्त कर चुकी है!
बाल विज्ञान कांग्रेस : 2009 में वह जूनियर वर्ग में
राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी है!
उसकी सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता यह है कि वह कभी धैर्य नहीं खोती!
43 प्रतियोगियों में सबसे अंत में उसे अपना
अनुभव शोध-प्रपत्र प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ,
पर इतनी लंबी प्रतीक्षा के बाद भी उसने बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुतीकरण किया!
उसने अपना अनुभव शोध-प्रपत्र
शिक्षक प्रदीप मेहता के मार्गदर्शन में तैयार किया, जिसका शीर्षक था -
मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर रासायनिक खादों का प्रभाव!
-----------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा में अध्ययनरत
राहुल गंगवार कक्षा : ग्यारह का छात्र है!
शिशु भारती की तरफ से राज्य स्तर पर सम्मानित राहुल
भाषण प्रतियोगिता में भी उच्च स्थान प्राप्त कर चुका है!
उसने अपना अनुभव शोध-प्रपत्र
शिक्षक प्रदीप मेहता के मार्गदर्शन में तैयार किया, जिसका शीर्षक था -
भुमि संसाधनों पर महान संकट : पॉलीथीन!
-----------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा में अध्ययनरत
कुलदीप प्रजापति कक्षा : दस का छात्र है!
वह भी कक्षा में प्रथम स्थान करने के साथ-साथ
विज्ञान प्रदर्शनी में भी उच्च स्थान प्राप्त कर चुका है!
बाल विज्ञान कांग्रेस : 2009 में वह जूनियर वर्ग में
राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुका है!
उसने अपना अनुभव शोध-प्रपत्र
शिक्षक ललितमोहन भगवाल के मार्गदर्शन में तैयार किया, जिसका शीर्षक था -
मानवीय कृत्यों से प्रभावित मृदा की उर्वरक क्षमता!
-----------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
सरस पायस और मेरी तरफ से इन सभी बालवैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई!
-----------------------------------------------------------
♣♣ रावेंद्रकुमार रवि ♣♣
-----------------------------------------------------------
Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।