"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

बुधवार, मई 25, 2011

टर्र-टर्र-टूँ-टर-टर-टर : रावेंद्रकुमार रवि का नया बालगीत


आजकल "सरस पायस" की छुट्टियाँ चल रही हैं!
वह मेरे साथ है! 
कल हम एक पार्क में घूमने गए! 
वहाँ बने कमल-कुंज में हमें एक मेढक मिला! 
उसने मुझसे ख़ूब प्यारे-प्यारे फ़ोटो खिंचवाए! 
फिर मैंने उसे पकड़ा, तो वह चूहे-जैसा अभिनय करने लगा! 
सरस पायस ने उसकी इस अदा को भी कैमरे में क़ैद कर लिय़ा! 
आज इन चित्रों को पुन: देखा, तो यह गीत रच गया! 
आप सब  भी इसे पढ़कर आनंद लीजिए!


टर्र-टर्र-टूँ-टर-टर-टर


कमल-कुंज के पत्तों में से
झाँक रहा मेढक हँसकर!


देख रहा है टुकुर-टुकुर यह
कब बरसेगा पानी?
कब आएगी लड्डू लेकर
इसकी प्यारी नानी?
नानी से यह बात करेगा -
टर्र-टर्र-टूँ-टर-टर-टर!


तबला बजा-बजा पत्तों का
छप-छप करके गाएगा!
फिसल-फिसलकर, तैर-तैरकर
मस्ती से भर जाएगा!
उछल-उछलकर दौड़ेगा, जब
पानी बरसेगा झर-झर!


रावेंद्रकुमार रवि

10 टिप्‍पणियां:

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

वाह जी हुजूर . क्या बात है . क्या अलमस्त फोटो हैं बधाई .

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

आज अभिनव सृजन में देखें -

हन्नी-हन्नी-हन्नी
कागा ले चवन्नी ,
कर मेरे सँग हन्नी
हन्नी-हन्नी-हन्नी .

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

आपका मेढक वाला यह बाल गीत भाई वाह वाह !

रंजन (Ranjan) ने कहा…

क्या बात है... कल हमें भी एक मेंढक दिखा.. बहुत प्यारा था...

Kashvi Kaneri ने कहा…

मेंढक का चित्र बहुत सजीव है …. लगता है अभी बाहर आजायेंगे …बाल गीत तो हमेशा की तरह सुन्दर और मजेदार हैं ।

संजय भास्‍कर ने कहा…

क्या बात है सुन्दर और मजेदार

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर बाल कविता ....बहुत सुन्दर फोटो..

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर चित्रों से सजी प्रवाहमयी रचना!

सुनैना अवस्थी ने कहा…

आपकी बाल कविताएँ अजब अनोखी हैं . बच्चों के साथ साथ बड़ों का भी मन झूम जाता है .
मेरी एक पुस्तक पढ़ ले बिटिया नाम से प्रकाशित हुयी है .
मैंने भी अपनी बाल कविताओं का एक ब्लाग बनाया है . समय मिले तो आप देखिएगा . सुनैना अवस्थी

http://sunainaawasthi.blogspot.com/

जीवन और जगत ने कहा…

प्रकृति के निकट रहने से बच्‍चों की सर्वेक्षण और विश्‍लेषण क्षमता बढृती है। छुट्टी में बच्‍चों को नई जगहें और नयी चीजें दिखाना चाहिए। उनका मनोरंजन भी होगा और जानकारी भी बढ़ेगी।

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति