

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!
प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।
मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।
रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!
पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!
"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।
अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।
21 टिप्पणियां:
बहुत प्यारे गुब्बारे है , सही में हम बच्चो के लिए प्यारे है
बहुत प्यारे रंग बिरंगे, लेकिन बच्चो को इस से दुर ही रखे
बेहतरीन कविता और आदि की तस्वीर!! डबल आनन्द रहा!!
सुंदर बाल गीत.
फूँक मार कर इन्हें फुलाओ।
हाथों में ले इन्हें झुलाओ।।
सजे हुए हैं कुछ दुकान में।
कुछ उड़ते हैं आसमान में।।
मोहक छवि लगती है प्यारी।
गुब्बारों की महिमा न्यारी।।
जितना सुन्दर गीत, उतनी ही सुन्दर तस्वीर.
बहुत सुन्दर गुब्बारे..पढ़कर अपना बचपन याद आ गया, जब मेले में जाकर गुब्बारा जरुर खरीदते थे. के.के. यादव जी व रवि जी को बधाई...
गुब्बारों की दुनिया होती,
कितनी-प्यारी और निराली।
हँस देते रोनेवाले भी,
खिल जाती चेहरे पर लाली।
...यही तो गुब्बारों की महिमा है..सुन्दर बाल-कविता.
गुब्बारे तो मुझे भी बहुत प्रिय हैं. इन्हें देखते ही मेरा बचपना जग जाता है. भाई कृष्ण कुमार जी ने बड़ी मनभावन कविता लिखी..हार्दिक बधाई.
अले वाह कित्ते प्याले-प्याले गुब्बाले. ये तो मुझे भी चाहिए..और ये आदि गुब्बालों के साथ क्या कर रहे हैं, मैं भी तो देखूं.
पापा ने तो बड़ी सुन्दर-सुन्दर कविता लिखी इन गुब्बालों पर..बढ़िया है.
बहुत ख़ूबसूरत और भावपूर्ण रचना लिखी है गुब्बारों पर. वाकई काबिले तारीफ़ है! कृष्ण कुमार जी की यह रचना पढ़कर मुझे अपना गाँव और फिर गुब्बारों की याद आ गयी! अब तो गुब्बारे हर जगह दिख जाते हैं, पर पहले तो ये यदा-कदा ही दिखते थे. रवि जी ने भी इसे खूबसूरती से प्रस्तुत किया है.
हँस देते रोनेवाले भी,
खिल जाती चेहरे पर लाली।
..बहुत सुन्दर व सटीक लिखा..बधाई.
गुनगुनाने लायक मनभावन शिशु- गीत...बधाई.
बेहतरीन शिशु गीत...गुब्बारों की निराली दुनिया भला किसे नहीं भाती.
रवि जी, आपका आभार जो मेरी इस बाल-कविता को आपने इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया...
अति उत्तम रहा ये शिशु गीत. कृष्ण जी एवं रवि जी को कोटिश : बधाइयाँ.
ये आदित्य क्या गुब्बारों को खाने का अभ्यास कर रहे हैं..
अले वाह !! मैंने भी सन्डे को एक शादी में बहुत सारे गुब्बारे फोड़े :)
gubbbare khelne ka mera bhi man ho raha hai...kash...mai bhi itna chota hota...
एक टिप्पणी भेजें