"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

सोमवार, मई 24, 2010

कितने सुंदर हैं गुब्बारे : कृष्णकुमार यादव की नई शिशुकविता


कितने सुंदर हैं गुब्बारे

लाल-बैंगनी-हरे-गुलाबी,
रंग-बिरंगे हैं ये प्यारे।
एक नहीं हैं इतने सारे,
कितने सुंदर हैं गुब्बारे।

गुब्बारों की दुनिया होती,
कितनी-प्यारी और निराली।
हँस देते रोनेवाले भी,
खिल जाती चेहरे पर लाली।

हम सब दौड़ें इनके पीछे,
कसकर पकड़े इन्हें हाथ में।
सीना ताने घूम रहे हैं,
हम सब इनको लिए साथ में।

कृष्णकुमार यादव
--------------------------------
(चित्र में : आदित्य रंजन)

21 टिप्‍पणियां:

माधव( Madhav) ने कहा…

बहुत प्यारे गुब्बारे है , सही में हम बच्चो के लिए प्यारे है

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत प्यारे रंग बिरंगे, लेकिन बच्चो को इस से दुर ही रखे

Udan Tashtari ने कहा…

बेहतरीन कविता और आदि की तस्वीर!! डबल आनन्द रहा!!

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

सुंदर बाल गीत.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

फूँक मार कर इन्हें फुलाओ।
हाथों में ले इन्हें झुलाओ।।
सजे हुए हैं कुछ दुकान में।
कुछ उड़ते हैं आसमान में।।
मोहक छवि लगती है प्यारी।
गुब्बारों की महिमा न्यारी।।

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

जितना सुन्दर गीत, उतनी ही सुन्दर तस्वीर.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

बहुत सुन्दर गुब्बारे..पढ़कर अपना बचपन याद आ गया, जब मेले में जाकर गुब्बारा जरुर खरीदते थे. के.के. यादव जी व रवि जी को बधाई...

Akanksha Yadav ने कहा…

गुब्बारों की दुनिया होती,
कितनी-प्यारी और निराली।
हँस देते रोनेवाले भी,
खिल जाती चेहरे पर लाली।

...यही तो गुब्बारों की महिमा है..सुन्दर बाल-कविता.

Unknown ने कहा…

गुब्बारे तो मुझे भी बहुत प्रिय हैं. इन्हें देखते ही मेरा बचपना जग जाता है. भाई कृष्ण कुमार जी ने बड़ी मनभावन कविता लिखी..हार्दिक बधाई.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

अले वाह कित्ते प्याले-प्याले गुब्बाले. ये तो मुझे भी चाहिए..और ये आदि गुब्बालों के साथ क्या कर रहे हैं, मैं भी तो देखूं.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

पापा ने तो बड़ी सुन्दर-सुन्दर कविता लिखी इन गुब्बालों पर..बढ़िया है.

S R Bharti ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत और भावपूर्ण रचना लिखी है गुब्बारों पर. वाकई काबिले तारीफ़ है! कृष्ण कुमार जी की यह रचना पढ़कर मुझे अपना गाँव और फिर गुब्बारों की याद आ गयी! अब तो गुब्बारे हर जगह दिख जाते हैं, पर पहले तो ये यदा-कदा ही दिखते थे. रवि जी ने भी इसे खूबसूरती से प्रस्तुत किया है.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

हँस देते रोनेवाले भी,
खिल जाती चेहरे पर लाली।
..बहुत सुन्दर व सटीक लिखा..बधाई.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

गुनगुनाने लायक मनभावन शिशु- गीत...बधाई.

बेनामी ने कहा…

बेहतरीन शिशु गीत...गुब्बारों की निराली दुनिया भला किसे नहीं भाती.

KK Yadav ने कहा…

रवि जी, आपका आभार जो मेरी इस बाल-कविता को आपने इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया...

मन-मयूर ने कहा…

अति उत्तम रहा ये शिशु गीत. कृष्ण जी एवं रवि जी को कोटिश : बधाइयाँ.

मन-मयूर ने कहा…

ये आदित्य क्या गुब्बारों को खाने का अभ्यास कर रहे हैं..

लविज़ा | Laviza ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
बेनामी ने कहा…

अले वाह !! मैंने भी सन्डे को एक शादी में बहुत सारे गुब्बारे फोड़े :)

डॉ. देशबंधु शाहजहाँपुरी ने कहा…

gubbbare khelne ka mera bhi man ho raha hai...kash...mai bhi itna chota hota...

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति