"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

गुरुवार, जुलाई 29, 2010

गुनगुन करती आई गुनगुन : सरस चर्चा ( 7 )

इस बार की सरस चर्चा में
हम सबसे पहले बात करते हैं,
सपनों में खोई इस नन्ही रूपाली की!
पहचानने की कोशिश कीजिए!
कौन हो सकती है, यह? ♥ + ♥


अब यह देखिए -
इस रूपाली को कौन सुना रहा है,
एक सरस सुरीला गीत? ♥ + ♥


गीत सुनानेवाली ने एक प्यारा-सा चित्र भी बनाया है!
चित्र में वह अपनी इस सुंदर बहना को झूला झुला रही है!
अब भी नहीं पहचाना?
अरे, यह तो अपनी रँगीली चुलबुल के घर आई सुरीली गुनगुन है! ♥ + ♥


अब मिलते हैं, इगा से,
जो तीन साल के बाद ब्लॉगिंग की दुनिया में वापस आई है!
देखो न, कितनी बड़ी हो गई है - ♥ + ♥


उसकी तरफ से उसके पापा उसके ब्लॉग पर लिखते हैं!
इगा आजकल हिंदी सीख रही है!
तीन साल पहले वह क्या करती थी?
आप भी देख लीजिए - ♥ + ♥


अरे, इगा तो कुछ-कुछ लविज़ा-जैसी लगती थी!
-- --
लविज़ा से भी मिल ही लेते हैं!
पता करके देखिए, आजकल वह कहाँ-कहाँ की सैर कर रही है? ♥ + ♥


इस सप्ताह एक बहुत ख़ास दिन भी आया,
जब इशिता ने अपनी माँ को "प्यार है" बोला! ♥ + ♥


क्या आप इस जगह को पहचानते हैं?
अगर यहाँ बारिश भी हो रही हो,
तो यहाँ घूमने में कितना मज़ा आएगा!


यह है : लोनावला की ख़ूबसूरत पहाड़ियों की दोस्ती!
वहाँ की बारिश में इस दोस्ती को देखकर,
देखिए, इशिता कितनी ख़ुश है!
आप भी ख़ुश हो जाइए - ♥ + ♥


और अब देखिए, इन कन्हइया को!
इसकी इस मधुर मुस्कान पर भला कौन नहीं रीझेगा?
बीमारी में भी मुस्कराना, तो कोई इससे सीखे!
शुभकामना है : माधव जल्दी से स्वस्थ हो जाए! ♥ + ♥


बैंकॉक में मस्त आदित्य ने डरना छोड़ दिया है!
आप भी देखिए, इसने किसकी मूँछ पकड़ रखी है! ♥ + ♥


भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में ख़ूब बारिश हो रही है!
चलिए, वहाँ चलकर पाखी की मस्ती भी देख लेते हैं! ♥ + ♥


पाखी द्वारा बनाए गए चित्र तो आप पहले भी देख चुके होंगे!
नन्हा मन पर प्रकाशित उसका एक और नया चित्रांकन देखिए!
देखिए, शायद आप भी गुनगुना उठें, इसे देखकर! ♥ + ♥


आदित्य और अक्षिता के बाद अब अक्षयांशी ने भी छायांकन शुरू कर दिया है!
यह रहा उसके द्वारा खींचा गया एक फ़ोटो - ♥ + ♥


चलते-चलते "सरस पायस" पर प्रकाशित गुलज़ार की
एक अनूठी कविता भी पढ़ लीजिए : चलते-चलते! ♥ + ♥


अगले सप्ताह फिर मिलेंगे!
किसी भी दिन, किसी भी समय!
तब तक के लिए शुभविदा!

रावेंद्रकुमार रवि


10 टिप्‍पणियां:

Shubham Jain ने कहा…

अरे वाह आज तो कई नए बच्चो से मुलाकात हो गयी...नन्ही रुपाली सहित सभी बच्चो को ढेरो आशीर्वाद और प्यार...

माधव( Madhav) ने कहा…

बहुत सुन्दर चर्चा की है . नए दोस्तों से मिल कर अच्छा लगा .

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत सरस चर्चा ...

मनोज कुमार ने कहा…

सार्थक शब्दों के साथ अच्छी चर्चा, अभिनंदन।

ishita ने कहा…

अरे वाह अंकल मेरी इतनी सारी फोटो लगाई आपने...आपका बहुत बहुत शुक्रिया...इतनी सुन्दर चर्चा के लिए आभार...

rashmi ने कहा…

गुनगुन के लिए आप सबो के आशीर्वचनो हेतु आभारी हू....
रवि जी कि कविताये विशेष रूप से छु गयी...मन को.....

रंजन ने कहा…

बहुत सुन्दर चर्चा.. आभार..

राजभाषा हिंदी ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति।
राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।

Akanksha Yadav ने कहा…

बच्चों की अलबेली दुनिया..शानदार चर्चा...'पाखी की दुनिया' और 'नन्हा मन' पर प्रकाशित उसका एक और नया चित्रांकन की चर्चा के लिए आभार. अब चर्चा में 'बाल-दुनिया' को भी जोड़ लें ...

सदा ने कहा…

बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति, आभार ।

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति