"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

शनिवार, जुलाई 24, 2010

मेरा मन : रावेंद्रकुमार रवि की नई कविता

मेरा मन

जब नीले आसमान पर
काले-सफ़ेद रंगों की
कोमल और गुदगुदी
परतें चढ़ जाती हैं
और
परतों के बीच से निकले
मधुर संगीत से
मस्त होकर
वसुधा का अंग-अंग
थिरकने लगता है,
पौधे झूमने लगते हैं,
कलियाँ मुस्कराने लगती हैं,
भौंरे गुनगुनाने लगते हैं,
पंछी चहचहाने लगते हैं
और मेढक
उठाकर अपनी "टर्र" का तानपूरा
कोई विचित्र राग
अलापने लगते हैं
तथा
इन सब ध्वनियों को
अपने आप में समेटे
हवा
जब धीरे-से
मेरा स्पर्श करती है,
तो मेरा मन
रिमझिम के संगीत के साथ
झंकृत होकर
प्रीत का गीत
गाने लगता है!
मेरा मन
मुझे ही
लुभाने लगता है!

रावेंद्रकुमार रवि

8 टिप्‍पणियां:

डॉ. देशबंधु शाहजहाँपुरी ने कहा…

NAI KAVITA SUNDAR HAI..INDRADHANUSH SEE SUNDAR...

मनोज कुमार ने कहा…

प्रत्येक मन में अनेक विशेषताएं छुपी होती है,जिन्हें जागृत करके ही व्यिक्ति का जीवन सफल और सार्थक बन सकता है।

Mrityunjay Kumar Rai ने कहा…

सुन्दर

sudhir saxena 'sudhi' ने कहा…

हवा
जब धीरे-से
स्पर्श करती है,
मन रिमझिम के
संगीत के साथ
झंकृत होकर
प्रीत का गीत
गाने लगता है!
मेरा मन
मुझे ही
लुभाने लगता है!
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति! अच्छी रचना के लिए आपको बधाई.
-सुधीर सक्सेना 'सुधि'

nilesh mathur ने कहा…

बहुत सुन्दर कविता, प्रकृति के रंगों में रंगी एक ताजगी भरी रचना, बेहद प्रभावशाली, बहुत सुन्दर, बहुत खूब! बेहतरीन!

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुन्दर कविता,

Coral ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना...

वाणी गीत ने कहा…

किसका मन नहीं लुभाएगा ...
सुबह इतनी पावन हो तो ...
मुग्ध कर दिया कविता ने ...!

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति