परीक्षा सिर पर आई
खेल-कूद अब छोड़ें कुछ दिन,
आओ, जमकर करें पढ़ाई!
परीक्षा सिर पर आई!!
टीवी-सीडी ख़ूब देख ली,
ख़ूब किया है सैर-सपाटा!
अब तो केवल देखें पुस्तक,
छोड़ें सुस्ती की अँगड़ाई!
परीक्षा सिर पर आई!!
गणित हमारी माता हैं अब,
और पिता विज्ञान हमारे!
इनकी सेवा अब भी कर लें,
होगी जग में नहीं हँसाई!
परीक्षा सिर पर आई!!
हिंदी को मत समझें बिंदी,
यह सूरज-सा "भाग" जगाए!
अँगरेज़ी को भी जो समझे,
दुनिया-भर में नाम कमाए!
इनकी भी सुधि ले लें भाई!
परीक्षा सिर पर आई!!
सभी विषय हैं देवों-जैसे,
इनके ही गुणगान करें बस!
अपनी मेहनत के इन पर अब,
आओ फूल चढ़ाएँ भाई!
परीक्षा सिर पर आई!!
यदि अब भी ऐसा कर लें तो,
सभी सफलता पा जाएँगे!
खुशियाँ आ जाएँगी घर पर,
जीवन होगा ना दुखदाई!
परीक्षा सिर पर आई!!
रावेंद्रकुमार रवि
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारुबेटा,
खटीमा, ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड (भारत)
4 comments: