"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

मंगलवार, सितंबर 21, 2010

मन को भाने नए दोस्तों का दिन आया : सरस चर्चा (14)

आइए शुरू करते हैं -
इस बार की सरस चर्चा, एक सरस सुहानी से!
--
ज़रा सुनिए तो -
यह नन्ही-प्यारी गुड़िया क्या कह रही है?
--
यह कह रही है -
मेरी प्यारी मम्माँ, आप बहुत अच्छी हो!


इस नन्ही दोस्त का नाम है - अनुष्का!
प्यार से सब इसे "ईवा" कहते हैं!
यह दिखा रही है - हम सबको अपनी पहली मुस्कान!


अनुष्का अब इतनी नन्ही भी नहीं है!
थोड़ी-सी बड़ी हो गई है!
तीन साल की इस अनुष्का की मुस्कान भी कम मनमोहक नहीं है!


सेन डिएगो में इतनी बड़ी व्हेल मछली
शामू को देखकर अनुष्का को बहुत आश्चर्य हुआ!
वहाँ उसने पेंग्विन और डॉल्फिन मछलियों का प्रदर्शन भी देखा!
क्या आप नहीं देखेंगे?


यह देखिए, आदित्य थाईलैंड, बैंकॉक, सुखुमवित सोई २० पर स्थित
रेस्टोरेंट "सरस" में कैसे गपागप जलेबियाँ उड़ा रहा है -



माधव को भी भूख लगी है!
वह माँ के सुंदर हाथों से बनी स्वादिष्ट पाव-भाजी खाना चाहता है,
पर पापा हैं कि पोज़ पर पोज़ लिए जा रहे हैं!


और यह शुभम् की सुंदर मुस्कान क्या कह रही है,
अपनी दोस्त ऋतिका के साथ -

पिऊँ दूध और खाऊँ मलाई, अच्छी लगती मुझे मिठाई!
थोड़ा-थोड़ा बढ़ता जाता, हर दिन हीरो बनता जाता!


इस बार मुझे एक और नन्ही दोस्त मिली है : पंखुरी!
इसकी अदाओं के साथ-साथ इसकी बातें भी बहुत प्यारी हैं!
चलिए इन्हें और अधिक जानने के लिए इनके ब्लॉग पर चलते हैं!


एक नन्हा दोस्त भी मिला : चैतन्य!
देखते हैं कि इन्होंने अपनी पहली गणेश चतुर्थी कैसे मनाई!


यह है : स्पर्श का मनपसंद घर!


यह भी देख लीजिए कि यह चित्र चुलबुल ने किस तारीख़ को बनाया है!


हेमंत कुमार द्वारा बच्चों के लिए एक स्वर्ग की रचना भी की गई है!
लेकिन इस स्वर्ग में सबकुछ अँगरेज़ी में होता है!
इस स्वर्ग के कलाकार हैं : श्रेयस सिंह, नित्या शेफाली और नेहा शेफाली!


यह है नित्या शेफाली द्वारा बनाया एक चित्र,
जो उसकी कविता स्वीट बर्ड के साथ लगाया गया है!


श्रेयस सिंह का कुत्ता देखिए, कितना रंग-रँगीला है!


नेहा शेफाली की कविता "हाउ ब्यूटीफुल इज स्काई" भी बहुत बढ़िया है!


प्यारा दोस्त... मिलकर अच्छा लगा,
पर इसके बारे में कुछ लिखिए भी तो सही...
यह कहना है : अक्षिता पाखी का नन्ही पाखी से
उसके इस दोस्त "तनय" के लिए!


अब देखते हैं करमाटाँग समुद्र तट पर अक्षिता पाखी की मस्ती!


देखो तो, कितने मज़े ले-लेकर झूला झूल रही है!


और यह क्या कर रही है?
पेड़ पर चढ़ रही है या पूरा पेड़ ही उखाड़ डालेगी?


रंग-रूप है भूरा-काला, लगता बिल्कुल भोला-भाला!

क्या आप बता सकते हैं कि डॉ.रूपचंद्र शास्त्री मयंक नन्हे सुमन पर
अपनी कविता के माध्यम से किसके बारे में बता रहे हैं!



नन्ही परी मिलवा रही है मुंबई के गणपति बप्पा से!


और अंत में मिलिए "सरस पायस" पर मथुरा से पधारे कन्हइया से
मेरे इस गीत को गुनगुनाते हुए -

♥♥ मथुरा से आए हैं ♥♥


गोपियाँ बनाकर हम
सभी को नचाने!
मथुरा से आए हैं
बाँसुरी बजाने!

♥♥ रावेंद्रकुमार रवि ♥♥

19 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

क्या बात है.............
मन प्रसन्न हो गया.........

प्रफुल्लता यों ही खिली रहे सदैव इस मासूम के मुख पर........

Coral ने कहा…

बहुत सुन्दर चर्चा है ... सब नन्हे ब्लोग्गेर्स की तसवीरें कितनी प्यारी हैं ....

माधव( Madhav) ने कहा…

बहुत सुन्दर चर्चा है

rashmi ने कहा…

सबके बारे मे सुन कर अच्छा लगा...लेकिन कन्हैया सबसे प्यारा लगा...आपको भी शुभकामनाये.....चुलबुली.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर सरस चर्चा है!

रानीविशाल ने कहा…

क्या बात है ! रवि ममसाब ...आपने मुझे कितने सारे अच्छे अच्छे दोस्तों से मिलवा दिया . इतनी सुन्दर चर्चा के लिए बहुत भुत आभार ....सभी मित्रों से मिल कर बहुत ख़ुशी हुई .
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का

रानीविशाल ने कहा…

रवि ममसाब=रवि मामासाब
अनुष्का

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

अनुष्का ने मुझे "मामासाब" कहा!
--
यह जानकर मैं भी बहुत ख़ुश हूँ!

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

अरे...... मेरे कितने दोस्त एक साथ मिल गए यहाँ..... रवि अंकल मेरा सुन्दर परिचय करवाने के लिए Thanku you

राजभाषा हिंदी ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
काव्य प्रयोजन (भाग-९) मूल्य सिद्धांत, राजभाषा हिन्दी पर, पधारें

KK Yadav ने कहा…

बच्चों की अलबेली दुनिया की सुन्दर चर्चा ..सभी को बधाई.

रंजन ने कहा…

पूरा बालजगत समेट लिया आपने.. बहुत सुन्दर.. चर्चा...

आभार\

निर्मला कपिला ने कहा…

वाह आज तो सारा ब्लाग जगत इन नन्हें मुन्नो का यहाँ है
इनके भी खूब मज़े हैं । सभी को आशीर्वाद। आपका धन्यवाद।

Pankhuri Times ने कहा…

थैंक्यू रवि अंकल , मुझे मेरे इत्ते सारे दोस्तो से मिलवाने के लिये, वरना मैं नन्ही सी बच्ची इन्हें कहाँ ढूँढ पाती? आपकी वजह से अब मैं अकेली नही हूँ.

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

रावेन्द्र जी,बहुत बढ़िया लगी आपकी यह सरस चर्चा। आपने कम शब्दों में बच्चों के हर ब्लाग की पूरी झलक दिखा दी है। शुभकामनायें।

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar ने कहा…

सच में रावेन्द्र जी इस बार की चर्चा में कई नन्हें मुन्नों से मुलाकात करके अच्छा लगा। चिल्ड्रेन्स हेवेन को चर्चा में शामिल करने के लिये आभार।

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

कित्ती प्यारी चर्चा...हमारी बातों की, शरारतों की...रवि अंकल को ढेर सारा प्यार और आभार.

Shubham Jain ने कहा…

बहुत सुन्दर चर्चा और इस बार तो कई नए दोस्त मिले....
शुक्रिया अंकल :)

ईशिता

Jehra anjum ने कहा…

Nice post thanks for share This valuble knowledge

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति