सरस-पहेली : दो : 14 साल तक के साथियों के लिए
आगे से है पिचक रही यह,
पीछे से है कारी!
कर देती है रंग-बिरंगा,
जब चलती मतवारी!
- टिप्पणी -
इस गीत-पहेली का उत्तर भी सरस-पहेली : एक : की तरह ही दिया जाएगा।
एक पर क्लिक् करके देख लीजिए।
मुझे उम्मीद है कि इस बार सही उत्तर जल्दी बता दिया जाएगा।
अब देखना यह है कि सबसे पहले सही उत्तर कौन बताता है।
उत्तर भेजनेवाले साथी फ़ोटो के साथ अपना नाम, कक्षा और विद्यालय का पूरा पता
"सरस पायस" के बड़े पाठकों से अनुरोध है कि
8 comments:
- १४ साल तक के लिये... हमारे लिये क्यों नहीं..;( बच्चों बहुत आसान है.. बता दो जबाब..
- रावेन्द्र जी , मेहंदी रच जाती है ....गीत के साथ ही पहेली भी अच्छी लगी .बच्चों को पहेली में आनंद आयेगा . महिला दिवस के साथ होली की शुभकामनायें . पूनम
- रंजन भाई, आपकी चाहत भी बहुत जल्दी पूरी करनेवाला हूँ! बस धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कीजिए! आपको भी कवि बनाकर ही छोडूँगा!
- are hamne to uttar dhoondhane e hamaare nanhe-munne kee help kee aur uttar dhoondh bhi liya , kahe to bhej de :::::)))))
- सीमा जी, यह भी कोई पूछने की बात है? मुझे पूरी उम्मीद है कि उत्तर सही होगा! उत्तर और उत्तर के साथ वांछित सामग्री शीघ्र मेल से भिजवा दीजिए!
- ANKAL result kab doge maine to apni UTTAR javaab aapko mel kar di thi . shubham sachdev
- शुभम् बेटा, आपके द्वारा मेल से भेजा गया सही उत्तर मुझे मिल गया है, पर अभी तक आपने अपना फोटो उपलब्ध नहीं कराया है! इस गीत-पहेली का उत्तर भी सरस-पहेली : एक : की तरह ही देना चाहता हूँ!
- शुभम् बेटा, इस गीत-पहेली का उत्तर प्रकाशित किया जा चुका है! आशा करता हूँ - आपने देख लिया होगा!