सरस-पहेली : तीन : का हल
इस सब्जी का रंग बैंगनी,
कुछ कहते हैं इसको भाँटा!
इसका असली नाम बता दो,
वरना पड़ सकता है चाँटा!
सरस-पहेली : तीन : का सही उत्तर आ गया है!
फ़ोटो देखकर आप भी समझ ही गए होंगे!
"बैंगन"
जी, हाँ! बिल्कुल सही!
- सही उत्तर भेजनेवाली हैं -
-- विधु --
विधु दुबे
क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सतना म.प्र.
में कक्षा - आठ की छात्रा हैं!
इन्हें रावेंद्रकुमार रवि की पुस्तक
"वृत्तों की दुनिया"
उपहार में भेजी जा रही है।
---------------------------------------------------
शुभम् और प्रांजल ने भी इस पहेली का सही उत्तर भेजा!
---------------------------------------------------
ऐसे भी होते हैं बैंगन
---------------
---------------
---------------
और यह है बैंगन का फूल
----------------------------
सरस-पहेली : चार :
रविवार, दिनांक : 02.08.2009 को सुबह 5 बजे
प्रकाशित की जाएगी।
7 comments:
- सही उत्तर भेजनेवाली विधु दुबे को हार्दिक बधाई।
- बधाई हो विधु...
- विधु को बहुत बधाई ... ..
- बैंगनों की छवियाँ मनमोह्क हैं,
थाली में सजाने का मन कर रहा है।
सरस पायस पर यह मेरी 51वीं टिप्पणी है। - आदरणीय मयंक जी,
आपके द्वारा
"सरस पायस" के लिए
की गई हर टिप्पणी अमूल्य है!
-----------------------
हृदय से आभारी हूँ!
-----------------------
आशा है -
"सरस पायस" को
आपका स्नेह और आशीष
इसी प्रकार मिलता रहेगा!
-----------------------
आपको बहुत-बहुत बधाई!
----------------------- - बहुत-बहुत बधाई!
- बहुत बधाई विधु को!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें