लेकिन मुझसे करता प्यार!
----------------------------------------------------------------------------
चुहिया और गिलहरी को यह
दूर तलक दौड़ाता है!
पर छोटा है अभी उन्हें यह
पकड़ न बिल्कुल पाता है!
होता उन्हें देख हैरान,
लेकिन मुझसे करता प्यार!
अगर इसे दूँ टॉफी-बिस्किट
बिल्कुल नहीं चबाता है!
झट से करता है "गपाक्"
फिर निगल-निगलकर खाता है!
दौड़े, मिले अगर मैदान!
लेकिन मुझसे करता प्यार!
----------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------
चित्र में हैं : सलोनी राजपूत और उसका पिल्ला
----------------------------------------------------------------------------
5 टिप्पणियां:
पिल्ले पर अच्छी रचना । गेयात्मकता से परिपूर्ण । ...बच्चो को पसंद आएगी । बधाई !
बहुत अच्छी रचना |
सुंदर बालगीत ...
बहुत सुन्दर बालगीत है .... प्रस्तुति के लिए धन्यवाद.
सुन्दर बाल गीत - बधाई
एक टिप्पणी भेजें