पाखी द्वारा भारत के पहले समुद्री-उड़नयान (सी-प्लेन)
में बैठकर हैवलॉक द्वीप की शानदार यात्रा!
आप भी देखिए समुद्र-तल पर उतरता सी-प्लेन,
जिसमें बैठी है अक्षिता पाखी,
अपनी बहन तन्वी और मम्मी-पापा के साथ!
दूसरी धमाकेदार ख़बर यह है कि
इस बार का क्रिकेट विश्व कप लविज़ा ही जीतेगी!
अब आप जो हृदयाकार देख रहे हैं,
उसमें छुपा है चैतन्य की अध्यापिका सुश्री मैलिनी का प्यार!
मेरी आँखें नींद से बोझिल होती हैं,
पर उनमें नींद क्यों नहीं आती?
आइए सुलझाते हैं चलकर लाडली की समस्या!
ये सब उपहार अनुष्का को मिले हैं
या इन सारे उपहारों को मिला है एक बहुत सुंदर उपहार!
बाल-मंदिर में डॉ. बानो सरताज़ की कविता पढ़कर
सचमुच बहुत मज़ा आएगा!
बाल-मंदिर में नंदन के पूर्व संपादक
जय प्रकाश भारती की भी बहुत बढ़िया कविता छपी है!
नन्हे-नन्हे, बड़े-बड़े भी,
मखमल-जैसे पीले फूल.
गेंदा इनको कहते हैं,
इनमें कहीं न होता शूल.
रुद्र अपने परिवार के बहुत से लोगों से मिलवा रहा है!
अंशुमन भइया और अंजलि दीदी के साथ!
और अब देखिए बादाम-मिल्क के साथ
अक्षयांशी का यह ख़ूबसूरत स्टाइल!
पिछले सप्ताह डॉ. रूपचंद्र शास्त्री मयंक की
यह कविता भी बहुत चर्चित रही!
उठ जाओ गुड़िया रानी!
और यह भी जान लेते हैं कि
"सरस पायस" का मन महककर कैसे फूला?
----------------------------------------------------------------------------------------------------
मुझसे करते प्यार!
8 टिप्पणियां:
"इस बार का क्रिकेट विश्व कप लविज़ा ही जीतेगी!"
पॉल बाबा की भविष्यवाणी :)
बहुत सुंदर प्यारी चर्चा......
सरस चर्चा-29 बहुत बढ़िया रही!
नन्हे सुमन को सम्मिलित करने के लिए आभार!
"इस बार का क्रिकेट विश्व कप लविज़ा ही जीतेगी!"
पक्का हमारी शुभकामाऎ, चर्चा मस्त रही जी
bahut sundar charcha...
sabhi bachcho ko dher sara payar...
लगता है सी-प्लेन की पाखी की यात्रा सभी को पसंद आई...लाजवाब !!..बेहतरीन चर्चा.
"इस बार का क्रिकेट विश्व कप लविज़ा ही जीतेगी!"
पक्का
हमारी शुभकामाऎ,
चर्चा मस्त रही जी
प्यारी चर्चा...मुझे पता था, यह सी-प्लेन आप सभी को बहुत पसंद आयेगा...जल्दी से घूमने के लिए अंडमान आ जाइये.
एक टिप्पणी भेजें