"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

गुरुवार, जनवरी 27, 2011

सबसे मीठा-मीठा बोलो : सुभद्राकुमारी चौहान की बालकविता

----------------------------------------------------------------------------------------------
सबसे मीठा-मीठा बोलो
----------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------
देखो कोयल काली है, पर मीठी है इसकी बोली!
इसने ही तो कूक-कूककर आमों में मिसरी घोली! 

कोयल! कोयल! सच बतलाओ, क्‍या संदेशा लाई हो?
बहुत दिनों के बाद आज फिर इस डाली पर आई हो!

क्‍या गाती हो, किसे बुलाती, बतला दो कोयल रानी!?
प्‍यासी धरती देख, माँगती हो क्‍या मेघों से पानी?

कोयल! यह मिठास क्‍या तुमने अपनी माँ से पाई है?
माँ ने ही क्‍या तुमको मीठी बोली यह सिखलाई है?

डाल-डाल पर उड़ना-गाना जिसने तुम्‍हें सिखाया है!
"सबसे मीठा-मीठा बोलो!" - यह भी तुम्‍हें बताया है!

बहुत भ‍ली हो, तुमने माँ की बात सदा ही है मानी!
इसीलिए तो तुम कहलाती हो सब चिड़ियों की रानी! 
----------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------
सुभद्राकुमारी चौहान की कविता : कोयल
----------------------------------------------------------------------------------------------
चित्र में नर कोयल है! नर कोयल ही गाता है! मादा कोयल गाना नहीं जानती!
----------------------------------------------------------------------------------------------

9 टिप्‍पणियां:

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

कालजयी कवयित्री की रचना देख कर मन आह्लादित हो उठा । विरासत को सहेजने की दृष्टि से आपका यह आयोजन श्लाघनीय है । बधाई ।

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

कालजयी कवयित्री की रचना देख कर मन आह्लादित हो उठा । विरासत को सहेजने की दृष्टि से आपका यह आयोजन श्लाघनीय है । बधाई ।

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

प्यारी कविता..प्यारी कोयल...प्यारा डाक-टिकट भी.

बेनामी ने कहा…

सुभद्रा कुमारी चौहान को नमन!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बहुत सुंदर कविता .....

माधव( Madhav) ने कहा…

प्यारी कविता

जीवन और जगत ने कहा…

पहली बार सुभद्रा कुमारी चौहान की यह कविता पढ़ी। इस कविता को ब्‍लॉग पर प्रस्‍तुत करने के लिए धन्‍यवाद। मैं जब भी आपके ब्‍लॉग पर आता हूँ, मेरा बचपना जाग उठता है। आपका ब्‍लॉग उस कोमल फूल की भांति है जो दूर दूर तक अपनी खुशबू फैला रहा है।

राज भाटिय़ा ने कहा…

अति सुंदर रचना जी, धन्यवाद

अनुष्का 'ईवा' ने कहा…

वाह ! कितनी प्यारी कविता है मेरे मन को बहुत बहुत भाई ....अच्छी अच्छी शिक्षा देने वाली इस कविता को प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद मामासाब .

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति