"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

बुधवार, मई 26, 2010

मन ख़ुशियों से फूला : डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक" की नई बालकविता


♥ ♥ मन ख़ुशियों से फूला ♥ ♥


उमस-भरा गरमी का मौसम,
तन से बहे पसीना!
कड़ी धूप में कैसे खेलूँ,
इसने सुख है छीना!!

कुल्फी बहुत सुहाती मुझको,
भाती है ठंडाई!
दूध गरम ना अच्छा लगता,
शीतल सुखद मलाई!!

पंखा झलकर हाथ थके जब,
मैंने झूला झूला!
ठंडी-ठंडी हवा लगी तब,
मन ख़ुशियों से फूला!!

डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक"
-------------------------------------------
♥ (चित्र में : प्राची) ♥


11 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

गर्मी में ठंडी फुहार देती सुन्दर कविता.....और प्राची तो खूब झूला झूल रही है.....

Ra ने कहा…

सुन्दर और भोली कविता ....बहुत खूब !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

रवि जी!
आखिरकार आपने सरस-पायस के लिए
बालकविता लिखना ही ली!
--
आपके आग्रह में बल है!
--
सरस पायस पर इसे सुन्दर ढंग से
प्रकाशित करने के लिए आभार!

माधव( Madhav) ने कहा…

वाह गर्मी में झुला ! वैसे झुला तो सावन के मौसम में झूलते है , पर अब मै भी try करता हूँ, कविता अच्छी है , कुल्फी इसक्रीम तो हमें भी अच्छी लगती है

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

सुन्दर झूला..मेरा भी मन खुशियों से फूला..

_________________
'पाखी की दुनिया' में देखें ' सपने में आई परी'

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत प्यारी कविता गर्मी के ठंडक देती

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

डॉ. देशबंधु शाहजहाँपुरी ने कहा…

bahut sundar kavita aur bahut sundar prachi aur uska jhula...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आज सरस पायस का सक्रियता क्रमांक 93 है!
बधाई!

श्रीमती अमर भारती ने कहा…

झूला तो कभी भी झूला जा सकता है!
अभिनव सन्देश देती सुन्दर बाल कविता!

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

डॉ. मयंक जी की कविता की प्रतिक्रिया में ...

गर्मी / दीनदयाल शर्मा

तपता सूरज लू चलती है ,
हम सबकी काया जलती है..

गर्मी आग का है तंदूर
इससे कैसे रहेंगे दूर

मन करता हम कुल्फी खाएं,
कूलर के आगे सो जाएँ.

खेलने को हम हैं मजबूर,
खेलेंगे हम सभी जरुर

पेड़ों की छाया में चलकर ,
झूला झूल के आयेंगे,

फिर चाहे कितनी हो गर्मी,
इस से ना घबराएंगे.

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति