"सरस पायस" पर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है!

शनिवार, जुलाई 10, 2010

सरस पायस को मिला "बेस्ट इन कंप्यूटर्स" अवार्ड


सरस पायस को मिला स्वर्ण पदक : विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन में पुरस्कृत
---------------------
अब तक आप "सरस पायस" की
उपरोक्त दो सफलताओं के बारे में जान चुके हैं!
---------------------
सरस पायस मेरे हृदय के जितना निकट रहा,
मुझसे उतना ही दूर रहा!
प्रत्येक वर्ष विद्यालय से अवकाश मिलने पर ही
वह मेरे पास रह पाता है!
इन दिनों में ही वह कंप्यूटर ऑपरेट कर पाता है!
मुझे विश्वास नहीं हो पाता कि कैसे वह सीखे हुए सभी कमांड
एक वर्ष तक याद रख पाता है
और हर अगले वर्ष के बाद वापस आने पर
कंप्यूटर ऑपरेट करने लगता है!
इस बीच उसे कंप्यूटर छूने को तो दूर, देखने तक को नहीं मिलता!
---------------------
चार साल की अवस्था से पूरे पाँच साल तक यही क्रम चलता रहा,
तब कहीं कक्षा : पाँच में पहुँचकर उसे विद्यालय में
कंप्यूटर ऑपरेट करने का थोड़ा-थोड़ा अवसर प्राप्त हुआ!
---------------------

---------------------
कक्षा : आठ में आकर "सरस पायस" को
अपने साथियों को भी सिखाने का अवसर मिला!
कंप्यूटर संबंधी परीक्षाओं में भी उसे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ!
फलस्वरूप उसे गत सत्र का "बेस्ट इन कंप्यूटर्स" अवार्ड दिया गया!
---------------------

---------------------
इस अवार्ड का "स्मृति चिह्न" उसे अपने प्रिय सर
श्री राजा लैंबर्ट के शुभ हाथों से प्राप्त हुआ!
---------------------

---------------------
"बेस्ट इन कंप्यूटर्स" पुरस्कार का स्मृति-चिह्न पाकर
"सरस पायस" बहुत ख़ुश है!
उसकी मधुर मुस्कान बता रही है कि
भविष्य में वह इससे भी बढ़कर कुछ न कुछ अवश्य करता रहेगा!
---------------------

---------------------
और ये रहे "सरस पायस" के साथी,
जिनके बीच रहकर उसने यह सफलता प्राप्त की!
---------------------

---------------------
क्या आप पहचानकर बता सकते हैं?
इनमें "सरस पायस" कहाँ पर है?
---------------------

8 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहूत-बहूत बधाई!

Jandunia ने कहा…

बधाई हो बधाई

Udan Tashtari ने कहा…

पहचान गये...वो वाला.


बधाई..बधाई..बधाई!!!

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुंदर जी आप को बधाई हो, पहचान गये..... बताये.... सब से ऊपर वाली लाईन मै..... लेफ़ट साईड् से दुसरे वाला:) निकालो हमारा ईनाम जी

Dr.Sidheshwar Singh ने कहा…

"बेस्ट इन कंप्यूटर्स" पुरस्कार का स्मृति-चिह्न पाकर
"सरस पायस" बहुत ख़ुश है!
मेरी ओर से बधाई!
आज शास्त्री जी के उच्चारण की सक्रियता 17 है!
उन्हे भी बधाई देना न भूलना!

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

मैं केया जी इनाम क्या रखा है पहचानने पर.....पहले वाले भी इनाम मांग रहें है....

Chinmayee ने कहा…

बहूत-बहूत बधाई!
पहचान लिया आप बैठे है ना भैय्या ...:-)

sparsh ने कहा…

आपको बहुत बहुत बधाई. जीवन के हर मोड़ पे सफलता आपे कदम चूमे.

Related Posts with Thumbnails

"सरस पायस" पर प्रकाशित रचनाएँ ई-मेल द्वारा पढ़ने के लिए

नीचे बने आयत में अपना ई-मेल पता भरकर

Subscribe पर क्लिक् कीजिए

प्रेषक : FeedBurner

नियमावली : कोई भी भेज सकता है, "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ रचनाएँ!

"सरस पायस" के अनुरूप बनाने के लिए प्रकाशनार्थ स्वीकृत रचनाओं में आवश्यक संपादन किया जा सकता है। रचना का शीर्षक भी बदला जा सकता है। ये परिवर्तन समूह : "आओ, मन का गीत रचें" के माध्यम से भी किए जाते हैं!

प्रकाशित/प्रकाश्य रचना की सूचना अविलंब संबंधित ईमेल पते पर भेज दी जाती है।

मानक वर्तनी का ध्यान रखकर यूनिकोड लिपि (देवनागरी) में टंकित, पूर्णत: मौलिक, स्वसृजित, अप्रकाशित, अप्रसारित, संबंधित फ़ोटो/चित्रयुक्त व अन्यत्र विचाराधीन नहीं रचनाओं को प्रकाशन में प्राथमिकता दी जाती है।

रचनाकारों से अपेक्षा की जाती है कि वे "सरस पायस" पर प्रकाशनार्थ भेजी गई रचना को प्रकाशन से पूर्व या पश्चात अपने ब्लॉग पर प्रकाशित न करें और अन्यत्र कहीं भी प्रकाशित न करवाएँ! अन्यथा की स्थिति में रचना का प्रकाशन रोका जा सकता है और प्रकाशित रचना को हटाया जा सकता है!

पूर्व प्रकाशित रचनाएँ पसंद आने पर ही मँगाई जाती हैं!

"सरस पायस" बच्चों के लिए अंतरजाल पर प्रकाशित पूर्णत: अव्यावसायिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका है। इस पर रचना प्रकाशन के लिए कोई धनराशि ली या दी नहीं जाती है।

अन्य किसी भी बात के लिए सीधे "सरस पायस" के संपादक से संपर्क किया जा सकता है।

आवृत्ति