-------------
उक्त शुभसूचना के बाद यह ख़ुशख़बर भी आपको अच्छी लगेगी
और मेरी तरह ही आपके मन को भी ख़ुशी से भर देगी!
-------------
-------------
"सरस पायस" को "विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन" में
अपने विद्यालय (ग्रेस मॉडर्न स्कूल, सीतापुर (उ.प्र.)) में
प्रथम स्थान प्राप्त हुआ!
-------------
-------------
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर
"सरस पायस" को "स्वर्ण पदक"
से विभूषित किया गया!
-------------
-------------
उनके प्रयोग "पवन चक्की द्वारा ऊर्जा उत्पादन" को
सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया!
-------------
-------------
मेरे पास "सरस पायस" द्वारा बनाए गए प्रतिमान (मॉडल)
का फ़ोटो तो उपलब्ध नहीं है,
पर विभिन्न देशों में प्रयुक्त की जानेवाली
कुछ पवन चक्कियों (
Windmills) के फ़ोटो आपकी जानकारी के लिए
प्रस्तुत कर रहा हूँ!
-------------
-------------
पवनचक्कियों के बारे में
अधिक जानकारी के लिए
Windmill पर क्लिक् कीजिए!
-------------
अब मुझे यह फ़ोटो मिल गया है,
जिसमें "सरस पायस" अपने साथियों के साथ
अपने मॉडल का प्रदर्शन कर रहे हैं!
-------------
-------------
२९ सितंबर २०१० को इस पोस्ट का अवलोकन करने के उपरांत
"सरस पायस" के सर श्री राजा लैंबर्ट द्वारा यह फ़ोटो
मुझे मेल द्वारा उपलब्ध कराया गया!
उनका हार्दिक आभार!
-------------
11 टिप्पणियां:
बहुत बहुत बधाई बन्धु !
वाह ! तबीयत ख़ुश हो गई............लगे रहो इसी भान्ति...........मंज़िलें और भी हैं.......
हमारी तरफ़ से भी बहुत बहुत बधाइ हो जी
बधाई हो बधाई
सरस पायस के साथ-साथ आपको भी बधाई!
बहुत बधाई...
सरस पायस को बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद।
बहुत बहुत बधाई...
बहुत बहुत बधाई :)
बधाई ।
लिप्यांतरण के साथ मेल द्वारा प्राप्त संदेश -
बहुत-बहुत बधाई!
bahut bahut badhai.!
ख़ूब आगे बढ़ो!
khub aage barho!
सुशील शुक्ल
sushil shukla
इन उपलब्धियों के लिये सरस को असीम शुभ-कामनाएं ,स्नेह व बधाई ।साथ ही इन पंक्तियों को सदा याद रखने की प्रेरणा भी-----
श्रान्त भवन में टिक कर रहना ,है यह मेरी चाह नही ।
किन्तु पहुँचना उस मंजिल तक ,जिसके आगे राह नही ।
एक टिप्पणी भेजें