सरस पायस को मिला स्वर्ण पदक : विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन में पुरस्कृत
---------------------
अब तक आप "सरस पायस" की
उपरोक्त दो सफलताओं के बारे में जान चुके हैं!
---------------------
सरस पायस मेरे हृदय के जितना निकट रहा,
मुझसे उतना ही दूर रहा!
प्रत्येक वर्ष विद्यालय से अवकाश मिलने पर ही
वह मेरे पास रह पाता है!
इन दिनों में ही वह कंप्यूटर ऑपरेट कर पाता है!
मुझे विश्वास नहीं हो पाता कि कैसे वह सीखे हुए सभी कमांड
एक वर्ष तक याद रख पाता है
और हर अगले वर्ष के बाद वापस आने पर
कंप्यूटर ऑपरेट करने लगता है!
इस बीच उसे कंप्यूटर छूने को तो दूर, देखने तक को नहीं मिलता!
---------------------
चार साल की अवस्था से पूरे पाँच साल तक यही क्रम चलता रहा,
तब कहीं कक्षा : पाँच में पहुँचकर उसे विद्यालय में
कंप्यूटर ऑपरेट करने का थोड़ा-थोड़ा अवसर प्राप्त हुआ!
---------------------
कक्षा : आठ में आकर "सरस पायस" को
अपने साथियों को भी सिखाने का अवसर मिला!
कंप्यूटर संबंधी परीक्षाओं में भी उसे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ!
फलस्वरूप उसे गत सत्र का "बेस्ट इन कंप्यूटर्स" अवार्ड दिया गया!
---------------------
8 टिप्पणियां:
बहूत-बहूत बधाई!
बधाई हो बधाई
पहचान गये...वो वाला.
बधाई..बधाई..बधाई!!!
बहुत सुंदर जी आप को बधाई हो, पहचान गये..... बताये.... सब से ऊपर वाली लाईन मै..... लेफ़ट साईड् से दुसरे वाला:) निकालो हमारा ईनाम जी
"बेस्ट इन कंप्यूटर्स" पुरस्कार का स्मृति-चिह्न पाकर
"सरस पायस" बहुत ख़ुश है!
मेरी ओर से बधाई!
आज शास्त्री जी के उच्चारण की सक्रियता 17 है!
उन्हे भी बधाई देना न भूलना!
मैं केया जी इनाम क्या रखा है पहचानने पर.....पहले वाले भी इनाम मांग रहें है....
बहूत-बहूत बधाई!
पहचान लिया आप बैठे है ना भैय्या ...:-)
आपको बहुत बहुत बधाई. जीवन के हर मोड़ पे सफलता आपे कदम चूमे.
एक टिप्पणी भेजें