सरस-पहेली : तीन : 12 साल तक के साथियों के लिए
-----: (( टिप्पणी )) :-----
इस गीत-पहेली का उत्तर भी सरस-पहेली : एक : की तरह ही दिया जाएगा।
एक पर क्लिक् करके देख लीजिए।
मुझे उम्मीद है कि इस बार सही उत्तर जल्दी बता दिया जाएगा।
अब देखना यह है कि सबसे पहले सही उत्तर कौन बताता है।
उत्तर भेजनेवाले साथी फ़ोटो के साथ अपना नाम, कक्षा और विद्यालय का पूरा पता
"सरस पायस" के बड़े पाठकों से अनुरोध है कि
इस पहेली का हल भी भेज सकते हैं, पर उन्हें क्रम से प्रकाशित होनेवाली
पाँच पहेलियों के बाद ही पुन: पुरस्कृत किया जा सकेगा!
लगातार पाँच पहेलियों का सही हल सबसे पहले भेजनेवाले को पुरस्कृत करने के
बारे में विचार किया जा सकता है!
12 comments:
- बाल पहेली का उत्तर तो, मैं भी दे सकता हूँ। हल लिखने के बाद, पारितोषिक भी ले सकता हूँ।। आज उम्र की सीमा ने, मुझको मजबूर किया है। किन्तु पहेली का मैंने, आनन्द जरूर दिया है।। सरस,सरस पायस पर भायी, सरस-पहेली सच्ची है। रंग बैंगनी लिए हुए, सब्जी अलबेली अच्छी है।
- is beguni paheli ko kaun boojhna chahega? -Zakir Ali ‘Rajnish’ { Secretary-TSALIIM & SBAI }
- are uncle maine boojh liya - BRINJLE ( BAINGAN ) SHUBHAM SACHDEV
- सरस-पहेली : दो : के विजेता "शुभम् सचदेव" द्वारा इस पहेली का भी सही उत्तर सबसे पहले टिप्पणी के माध्यम से भेज दिया गया है! ---------------------------- अब तक वे लगातार दो पहेलिओं का उत्तर दे चुके हैं! अगर वे लगातार पाँच पहेलियों का उत्तर सबसे पहले दे देंगे, तो उन्हें पुन: पुरस्कृत किया जाएगा! -------------------------------- फिलहाल सरस-पहेली : तीन : के विजेता की प्रतीक्षा है!
- सर जी। यह एक तरकारी है। जिसे बैंगन के नाम से जाना जाता है। PRANJAL AGE-10YS.2MONTHS & 15 DAYS. CLASS- 6th. RASHTRIYA VEDIC POORV-MADHYMIK VIDYALAYA. KHATIMA.
- सरस-पहेली : एक : के विजेता "प्रांजल" ने भी इस पहेली का सही उत्तर टिप्पणी के माध्यम से भेज दिया है! ---------------------------- सरस-पहेली : तीन : के विजेता की अभी भी तलाश है!
- सब्जी है जी। गोल भी होती, लम्बी भी, रंग में सफेद और हरी भी।
- मुझे भी पता है - इसके सिर पर ताज होता है, पर बता नहीं सकता, भरता बना दिया जाऊँगा, 12 साल से अधिक का जो हूँ।
- उत्तर तो पहेली में ही लिखा है. लेकिन बताने पर चांटा पड सकता है.है न? अपनी बिटिया की तरफ़ से बता दूं?
- वंदना जी, अपनी बिटिया की तरफ़ से बता सकती हैं, पर बिटिया की अवस्था पहेली समझने लायक तो होनी ही चाहिए!
- रावेन्द्र जी इस पहेली का सही उत्तर मेरी बेटी की तरफ़ से मैं ही लिख रही हूं, उत्तर है, बैंगन.
- शाम को उत्तर तो बिटिया की तरफ़ से दे दिया, लेकिन उसका नाम लिखा ही नहीं- बिटिया का नाम है- विधु दुबे. और पहेली का उत्तर एक बार फ़िर दुहरा दूं-बैंगन